समाचार गढ़, 28 अप्रैल, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर गांव की एक 17 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता अपने माता पिता के साथ थाने पहुँची और पिता ने पुलिस को बताया कि 25 अप्रैल की रात उसके पांच बच्चे घर के आगे बाखल में सो रहे थे। रात 12.30 बजे उसे पिकअप की आवाज सुनाई दी और वह उठा तो उसकी पुत्री को अपने बिस्तर पर नहीं थी। जब वह ओर पत्नी युवती को ढूंढने निकले तो घर से कुछ दूर स्थित खेत से पीड़िता की आवाज सुनाई दी। वे उस तरफ गए तो आरोपी लड़का मौके से भाग गया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने पिता से काम होने की बात कहकर गेट खुलवाया। युवती के गेट खोलते ही उसका हाथ पकड़कर उसे बाहर खिंच लिया और चाकू की नोक पर परिवार को जान से मारने की धमकी देकर चुपचाप अपने साथ चलने को कहा। आरोपी उसे घर से कुछ दूर स्थित खेत में ले गया और जबरदस्ती कोल्ड ड्रिंक पिलाने के बाद दुष्कर्म किया। आरोपी ने इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने दुष्कर्म सहित पॉक्सो में मामला दर्ज कर जांच एसआई धर्मपाल वर्मा को दी है।
शिक्षा मंत्री का शीतकालीन अवकाश को लेकर बयान, 25 दिसंबर से होगा अवकाश
समाचार गढ़। प्रदेश में सर्दी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है। इसी बीच शीतकालीन अवकाश को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शीतकालीन अवकाश…