समाचार-गढ़, 12 अगस्त, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव नारसीसर के किसानों व ग्रामीणों की लंबित मांग पर मुहर लगाते हुए विधायक गिरधारीलाल महिया के निर्देशों पर 33/11 केवी जीएसएस पर 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर स्थापित करवा दिया गया है। जिससे क्षेत्र में बिजली समस्याओं से निजात मिलेगी। विधायक लोक सेवा केन्द्र से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को निगम के कर्मचारियों द्वारा नारसीसर जीएसएस पर 3.15 की जगह 5 एमवीए का अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफॉर्मर स्थापित कर विद्युत सप्लाई सुचारू कर दी गई है। इस दौरान पूर्व सरपंच उदाराम नायक, महावीर सिंह, भंवरसिंह, हेतराम शर्मा, रामरख सिद्ध, इमरताराम, भगवानसिंह, सीताराम गोदारा, मालाराम देराजसर, मुनीराम, खिराजराम मेघवाल, गजेन्द्र साहू, बुधाराम, मांगीलाल गोदारा, लक्ष्मणसिंह उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य मंगलवार को आएंगी बीकानेर
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024 बीकानेर, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती डॉ. अर्चना मजूमदार मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट से प्रस्थान कर सायं 4:30 बजे बीकानेर पहुंचेंगी।श्रीमती डॉ अर्चना मजूमदार…