समाचार-गढ़, 21 जून 2023। विश्व योग दिवस पर पूरा श्रीडूंगरगढ़ अंचल योग में नजर आया। जगह-जगह योग का आयोजन हुआ। श्रीडूंगरगढ़ में बैंक ऑफ बड़ौदा के पास कर्मा कॉन्प्लेक्स में भी अनुराधा कायाकल्प सेंटर द्वारा नि:शुल्क चलाए जा रहे योग शिविर में आज विश्व योग दिवस पर योग साधकों ने योग दिवस मनाया। यहां बड़ी संख्या में योग साधकों ने भाग लिया। योग साधकों ने प्रातः 6 से 7:30 तक योग किया। इस दौरान योग दिवस आये युवाओं को शिक्षाविद रूपचंद सोनी ने ध्यान एवं प्राणायाम के बारे में जानकारी दी। शंकरलाल भुवाल, महाराजा साबुन जयपुर, कानाराम थर्ड आशीष होटल, गोपाल शर्मा, दुर्गादत्त पालीवाल, प्रेमलता डागा, रामकन्या प्रजापत, अनुराधा भुवाल, मानसी पालीवाल, बंसी नाई को मंच संचालक योगाचार्य डॉ. ओमप्रकाश भुवाल ने सभी को दुपट्टा पहना कर सम्मानित किया। उन्होंने योग एवं खान पान के बारे में सभी को विस्तार से जानकारी दी। योगाचार्य डॉक्टर ओम प्रकाश ने बताया कि यहां पिछले 7 महीने से नि:शुल्क योग शिविर लगाया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में कस्बे वासी योग के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
सुबह खाली पेट खा लें कच्चे लहसुन की एक कली, नसों में जमा सारा कोलेस्ट्रॉल हो जाएगा साफ!
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024। लहसुन, सदियों से अपनी औषधीय गुणों के लिए जाना जाता रहा है। यह छोटी सी कली कई बीमारियों के लिए रामबाण मानी जाती है। खासकर,…