![](https://samachargarh.com/wp-content/uploads/2023/07/Samachar-Garh-Theam.jpg)
समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। थाना क्षेत्र के उदरासर गांव में कुंड में डूबने से 29 वर्षीय अनाराम पुत्र उदाराम की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के बड़े भाई सरदाराराम ने पुलिस थाने में मर्ग करवाई है जिसमें बताया की उसका छोटा भाई खेत में कृषि कार्य कर रहा था और पानी निकालते समय कुंड में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है और शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा। मृतक की पत्नी की भी 28 जून को शमशान की कुंड में डूबने से मौत हो गई थी।