समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ उपखंड में गांव तोलियासर की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में उसी विद्यालय के शिक्षकों ने भामाशाह के रूप में सहयोग किया है। अक्सर ऐसा आपको कम ही देखने या सुनने को मिलता है। स्कूल के उप प्राचार्य घीसाराम भूपेश व कार्यालय प्रभारी वरिष्ठ सहायक बल्लुनाथ ने स्कूल को दो अत्याधुनिक कंप्यूटर सेट प्रदान किए हैं इन कंप्यूटरों की लागत 53 हजार हैं। दोनों कार्मिको ने भामाशाह के रूप में विद्यालय को नगद राशि प्रदान की। इन कार्मिकों ने यह राशि अपने पदोन्नति के उपलक्ष में विद्यालय को प्रदान की है। विद्यालय परिवार ने इस सहयोग के लिए दोनों का आभार प्रकट किया और उज्जवल भविष्य की शुभकामना की।













