समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ में आज भक्तों में उत्साह है, आज भक्त गंगा मैया के भजनों के सुरों से सरोबार होंगे। क्योंकि आज बाबा विकासनाथ श्रीडूंगरगढ़ पहुँच रहे है। दिवगंत जगदीश प्रसाद पुरोहित की स्मृति में उनके परिजनों द्वारा आज ‘एक शाम गंगा मैया के नाम’ भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन कालूबास के वार्ड 3 में आयोजित होगा। यहाँ बाबा विकासनाथ अपने भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। बाबा के भजनों को सुनने को लेकर भक्तों में काफी उत्साह नजर आ रहा है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु भजन संध्या में पहुंचेंगे।










