समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ में अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। जालबसर निवासी 16 वर्षीय श्रवणकुमार पुत्र बुधाराम जाट व 20 वर्षीय लालचंद पुत्र जगराम जाट ने थाने पहुंच कर तीन नामजद सहित आठ जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि वह श्रीडूंगरगढ़ में रहकर पढ़ाई करता है। वह अपने गाँव के कोजूराम पुत्र मुखराम जाट से 1200 रुपये मांग रहा था। मेरे द्वारा तकादा भी किया जा रहा था। शनिवार को आरोपी कोजूराम ने उसे लोकेशन भेजकर रुपये देने के लिए बुलाया। परिवादी अपने साथ रहने वाले लालचंद व दानाराम को लेकर पैदल ही मौके पर पहुंचा। यहां पहले से मौजूद कोजुराम सहित कालूराम जाट, गोपीराम जाट व पांच अन्य जने गाड़ियों से उतरें हमें गंदी गालियां निकाली और मारपीट की। आरोपियों ने लालचंद के हाथ से सोने की अंगुठी व 750 रूपए जबरन छीन लिए व किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
सड़क हादसों में बढ़ती मौतों पर फूटा युवा आक्रोश, ट्रॉमा सेंटर निर्माण की मांग को लेकर कल होगी जन आक्रोश सभा
समाचार गढ़, 14 जनवरी 2025। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में सड़क हादसों में हो रही मौतों से नाराज युवाओं ने गुरुवार को अपनी आवाज बुलंद करने की ठानी है। दो साल पहले…