समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे का लोकप्रिय व योगाचार्य के नाम से जाना जाने वाला राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त योगगुरू ओम कालवा जो पीछले बीस सालों से लगातार योग सेवा कर मानव सेवा कर रहे हैं। ओम कालवा अब जल्द ही मारूति कार से पूरा भारत नापेंगे और योग शिक्षकों के रोजगार के लिए अपना संघर्ष जारी रखेंगे। योग समिति के प्रदेश संरक्षक व योगा लवर्स फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं। योग समिति के प्रदेश सलाहकार योगाचार्य नरेंद्र सिंह राजपुरोहित व राकेश परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार दोपहर मारूति सुजुकी एरिना शोरूम से भारत योग यात्रा के लिए मारुति सुजुकी की ऑल्टो के टेन वीएक्सआई नई कार खरीदी। ओम कालवा अब वो पुरा जीवन योग सेवा में समर्पित कर चुके हैं और भारत योग यात्रा के नाम से अभियान शुरु करने जा रहे हैं। जिसमें कालवा की मुख्य मांगे जिसमें भारतीय शिक्षा में योग अनिवार्य विषय के रूप में शामिल हो, सभी राज्यों में योग बोर्ड का गठन हो, योग शिक्षकों की स्थाई भर्ती निकाले, योग के वास्तविक स्वरूप का प्रचार प्रसार हो, योग को शिखर तक पहुंचाने वाले महान योगी महापुरुषों की प्रतिमाएं स्थापित हो। इस यात्रा में ओम कालवा का मुख्य उद्देश्य योग आम नागरिकों के दैनिक दिनचर्या में शामिल हो, बेरोजगार योग शिक्षकों को रोजगार मिले, स्वस्थ भारत, रोग मुक्त भारत का निर्माण हो। इस यात्रा में देश विदेश की नामी हस्तियों का मार्गदर्शन कालवा को समय समय पर मिलता रहेगा। पूरी यात्रा का लाइव प्रसारण “ओम कालवा निरोगी जीवन” यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम, ट्यूटर पर होगा। कालवा कहते हैं कि इस जीवन में हमें चाहे कुछ भी ना मिले लेकिन हमारी आने वाली पीढ़ियों को जरूर मिलना चाहिए। कालवा का ये प्रयास आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत रहेगा क्योंकि अपने लिए तो सभी जीते हैं मगर कालवा का जीवन राष्ट्र सेवा और योग शिक्षकों के लिए समर्पित है । इस दौरान मारूति सुजुकी के वैद प्रकाश आसोपा, योग समिति के नरेंद्र सिंह, राकेश परिहार, पुरखाराम कालवा, रतन लाल कालवा, जगदीश प्रसाद, पूनम सिंह, तुलसी सेवा संस्थान के सभी योग साधकों ने नई गाड़ी लेने पर मंगल यात्रा के लिए बधाई दी।
नेहरू पार्क में आयोजित भागवत कथा का विश्राम, भागवत समझावै- गृहस्थ में कियां रैवणो चाइजै- संत शिवेन्द्रजी
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास में स्व. श्री मोहनलाल सोनी (माहेश्वरी) के संतति द्वारा नेहरूपार्क में आयोज्य श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम समारोह- पूर्वक हुआ। भागवतजी को गाजे –…