नई दिल्ली। मोदी सरनेम मानहानि मामले में राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को राहुल गांधी की 2 साल की सजा पर रोक लगा दी। इस दौरान कोर्ट ने पूछा कि इस मामले में अधिकतम सजा क्यों? कहा- उन्हें कम सजा भी दी जा सकती थी। वे डिसक्वालिफाई नहीं होते। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में करीब 3 घंटे बहस चली। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी है। माना जा रहा है कि अब राहुल गांधी की संसद सदस्यता जल्द बहाल होगी।
बता दें कि मोदी सरनेम मानहानि मामले में राहुल गांधी को गुजरात की सेशन कोर्ट ने 23 मार्च को दो साल की सजा सुनाई थी। जिसके चलते राहुल की सांसदी चली गई थी। बाद में राहुल ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। लेकिन, राहत नहीं मिली। गुजरात हाईकोर्ट ने 7 जुलाई को अपने फैसले में दो साल की सजा बरकरार रखी। जिस पर राहुल गांधी ने 15 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। इस मामले में अब तक 21 जुलाई और 2 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी। लेकिन, शुक्रवार को सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को बड़ी राहत दी है।