ओबीसी आयोग के अध्यक्ष भंवरु खान 10 अगस्त को बीकानेर आएंगे
समाचार-गढ़, बीकानेर , 4 अगस्त। राजस्थान अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष भंवरु खान 10 अगस्त को बीकानेर आएंगे। वे 11 अगस्त को सुनवाई करेंगे तथा 12 अगस्त को सड़क मार्ग द्वारा जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
दस्तावेज पूर्ति हेतु अनुजा निगम कार्यालय में आयोजित होगा शिविर
समाचार-गढ़, बीकानेर , 4 अगस्त। अनुजा निगम लिमिटेड द्वारा राष्ट्रीय निगम योजनाओं के तहत वर्ष 2022-23 में ऋण स्वीकृत के साक्षात्कार में चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज पूर्ति हेतु 7,8,10 एवं 11 अगस्त को प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक शिविर आयोजित किये जाएंगे। अनुजा निगम के सहायक परियोजना प्रबंधक अरविन्द आचार्य ने बताया कि चयनित अभ्यर्थी पुराना डी.आर.डी.ए. भवन स्थित निगम के कार्यालय में शिविर के दौरान आवेदन पत्र, मूल दस्तावेज एवं उनकी एक प्रति लेकर निर्धारित समय पर उपस्थित हो सकते हैं। इस सम्बंध में जानकारी एवं दस्तावेजों की जानकारी हेतु कार्यालय दूरभाष नं. 0151-2226023 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
ऊर्जा मंत्री भाटी विभिन्न कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
समाचार-गढ़, बीकानेर , 4 अगस्त। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी शनिवार को प्रात: 9 बजे डॉ करणी सिंह स्टेडियम में राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का शुभारंभ करेंगे। इसके पश्चात प्रातः 11 बजे विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
ऊर्जा मंत्री रविवार को प्रात: 10 बजे बज्जू के 132 केवी जीएसएस में 50 एमवीए के नवीन पावर ट्रांसफार्मर का शुभारंभ करेंगे। इसके पश्चात प्रात: 11 बजे ग्राम पंचायत बांगड़सर से बज्जू खालसा सड़क के नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे। दोपहर 1 बजे बज्जू एवं श्रीकोलायत के स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।