हर घर लहरायगा तिरंगा, स्वतंत्रता दिवस को लेकर उपखण्ड कार्यालय में हुई अहम बैठक, पढ़े खबर
समाचार-गढ़, 4 अगस्त, श्रीडूंगरगढ़। आज उपखंड कार्यालय में उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी की अध्यक्षता में मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई । उपखंड अधिकारी ने सभी अधिकारियों को बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा मेरी माटी मेरा देश अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत ग्राम से लेकर पंचायत एवं ब्लॉक स्तर पर यात्राएं आयोजित की जाएगी जो संपूर्ण देश में आयोजित होंगी इस यात्रा का अंतिम पड़ाव दिल्ली होगा। मातृभूमि के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीरों को वंदन एवं इस माटी को नमन करने के उद्देश्य से यह यात्रा निकाली जाएगी।
इस दौरान निर्णय लिया गया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा। जिसमें 13 से 15 अगस्त तक उपखण्ड क्षेत्र के सभी घरों एवं कार्यालयों पर तिरंगा लहराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह रूपादेवी स्कूल के खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा जो कि सुबह 7ः30 बजे शुरू होगा। इस दौरान आयोजन को लेकर अनेक कर्मचारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई। मंच की तैयारी, मंच संचालन, पीटी व परेड प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, श्रेष्ठ प्रदर्शन व सेवाओं के लिए सम्मान सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए बैठक में जिम्मेदारियां सौंपी गई है।










