समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के आडसर बास में लम्बे समय से चल रही पेयजल समस्या पर जलदाय विभाग के मंत्री ने संज्ञान लेते हूए विभाग के कार्मिकों को फटकार लगाई है। इस के अलावा पत्र जारी कर समस्या के समाधान की बात का उल्लेख भी किया गया है। यहां पेयजल समस्या को लेकर समाजिक कार्यकर्ता व पूर्व पार्षद रामचंद्र राठी द्वारा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक एंव भू जल विभाग के मंत्री से गुहार लगाई गई थी। इसके बाद विभाग ने इस मोहल्ले में आपूर्ति सुनिश्चिय करने के प्रयास तेज किये है। राठी ने बताया की विभाग को कई बार अवगत करवाने के बाद यहां आपूर्ति हेतु पेयजल लाइन डलवाई गई। परन्तु उनके घर पर कनेक्शन नहीं दिया गया। जब इस समंध में उन्होंने जलदाय विभाग को अवगत करवाया तो उच्च अधिकारियों ने विवाद की स्थिति बता कर कनेक्शन देने से टालते रहें। उन्होंने जनसुविधा व मोहल्ले की समस्या को ध्यान में रखकर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक एंव भू जल विभाग के मंत्री को पत्र लिखकर समस्या से अवगत करवाया। पत्र के जवाब में कार्यवाही करते हुए मंत्री के विशिष्ठ सहायक डॉ.अशोक कुमार ने मुख्य अभियंता (शहरी एंव एनआरडब्ल्यू ) जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग जयपुर को पत्र लिखकर इस समंध में कार्यवाही कर रिपोर्ट चाही है। राठी ने पूर्व में यह कनेक्शन पीछे की गली से लाने का आवेदन किया था। परन्तु विवाद की स्थिति को देखते हुए आदेश आने के बाद भी वह मोहल्ले की सुविधा के लिए कनेक्शन नई लाइन से लेंगे। इस कार्यवाही पर राठी ने मंत्री व विभाग के उच्च अधिकारियों का आभार जताया है।
दिनांक 24 नवंबर 2024 के पंचांग व चौघड़िया के साथ देखें कुछ ख़ास बातें
🚩श्री गणेशाय नम:🚩 📜 दैनिक पंचांग 📜 ☀ 24 – Nov – 2024 ☀ Sri Dungargarh, India ☀ पंचांग 🔅 तिथि नवमी 10:22 PM 🔅 नक्षत्र पूर्वा फाल्गुनी 10:17 PM…