नागरिकों को लाभ पहंुचाने के लिए पहुंच रहे गांव-गांव
समाचार-गढ़ 12 अगस्त, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ में हर घर राहत अभियान के तहत कांग्रेसी कार्यकर्ता गांव गांव जाकर वचिंत पात्र लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने की कोशिश कर रहे है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं क्षेत्र के कांग्रेस युवा नेता हरिराम बाना की अगुवाई में चल रहे इस अभियान के तहत शुक्रवार को अभियान की टोली गांव धीरदेसर पुरोहितान, सुरजनसर, उदासर चारनाण, लाखनसर, आड़सर पहुंची। इन गांवों के घरों तक युवाओं के दल पहुंचे एवं पुस्तिका बांट कर केन्द्र सरकार की गलत नीतियों से देश में व्याप्त महंगाई से लड़ने के लिए राजस्थान सरकार की योजनाओं का महत्व बताया। इस मौके पर विक्रमसिंह कोटडिया, ओमप्रकाश जाखड़, दिनेश पिलानियां, तुलछीराम जाखड़, भागीरथ गोदारा, किशन वाल्मीकि, राहुल वाल्मीकि, प्रकाश चोटिया, बलवीर, गणपत जाखड़, कृष्णा चांवरिया, बजरंगलाल चोटिया, सूरज चोटिया, मदन चोटिया, बाबूलाल चोटिया, कुलदीप चांवरिया, शीशपाल बाना, सचिन चारण, शंकरलाल, सुरेश बाना, सुरेश चोटिया, दुर्गाराम सांसी सहित कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, एनएनयूआई, सेवादल आदि पार्टी संगठनों के कार्यकर्ता एवं इन पांचों गांवों के सभी बूथों के कार्यकारिणी सदस्य, कार्यकर्ता शामिल रहे।
एआई की निगरानी में महाकुंभ: गुमशुदा श्रद्धालुओं को जोड़ने की तकनीकी क्रांति
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024, प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी योगी आदित्यनाथ सरकार पहली बार इतने व्यापक स्तर पर महाआयोजन का डिजिटलाइजेशन कर रही है।…