समाचार-गढ़, 15 अगस्त 2023, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के सामाजिक एनजीओ ईमाम हुसैन फिक्र-ए- मिल्लत सोसायटी के सदस्यों ने अलग अंदाज में आजादी के पर्व को मनाया। सोसायटी के सदस्यों ने आज स्वतंत्रता दिवस पर अवसर सराहनीय कार्य करते हुए मदरसा तेलियान व अंजुमन मदरसा इस्लामिया रिजविया में बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित की। इस अवसर पर बच्चों में देशप्रेम का पाठ पढ़ाया तो वहीं शिक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश भी दिया। इस दौरान बच्चों को भविष्य में आगे बढ़ने के लिए हर संभव प्रयास करने का दायित्व एनजीओ द्वारा उठाने का जिम्मा लिया गया। इस अवसर पर अलताफ सिलावट, साबिर भुट्टा, शरीफ ठेकेदार, समीर भुट्टा, असगर अली, आदिल छींपा, साबिर चांगल, समीर पावटे सहित अनेक युवा मौजूद रहे।
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य मंगलवार को आएंगी बीकानेर
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024 बीकानेर, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती डॉ. अर्चना मजूमदार मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट से प्रस्थान कर सायं 4:30 बजे बीकानेर पहुंचेंगी।श्रीमती डॉ अर्चना मजूमदार…