समाचार- गढ़ 29 अगस्त 2023 श्रीडूंगरगढ़। युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमण जी के सन 2025 में अहमदाबाद में होने वाले आगामी चातुर्मास की व्यवस्थाओं के सम्यक संचालन के संदर्भ में अरविंद संचेती (मोमासर) को आचार्यश्री महाश्रमण चातुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति* का अध्यक्षीय दायित्व प्रदान किया गया है।
ज्ञातव्य है कि संचेती वर्तमान में तेरापंथ की केंद्रीय संस्था प्रेक्षा इंटरनेशनल के अध्यक्ष हैं। इससे पूर्व वे ‘समाज की कामधेनु’ से उपमित जैन विश्व भारती के अध्यक्ष रह चुके हैं।











