समाचार-गढ़, 7 अगस्त 2023। साकार हो गया नंद गांव, कहीं कान्हा दही खा रहा है, कहीं कान्हा बांसुरी बजा रहा है तो कहीं बाल गोपालों के साथ गाय चराने का अभिनय कर रहा है ऐसे में राधा के रूप में अनेक बालाएं अपने नन्हे नन्हे हाथ पांव से बरसाने की छठा बिखेरती नजर आ रही है । मौका था सृजन पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी का उत्सव का।
श्रीडूंगरगढ़ की सृजन पब्लिक स्कूल में आज जन्माष्टमी का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया गया तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें राधा कृष्ण बनकर अनेक बालक बालिकाओं ने अपनी सुंदर छवि के द्वारा सभी का मन मोह लिया। उसके अलावा मटकी फोड़ प्रतियोगिता में भी अपना हुनर प्रस्तुत किया। शिक्षाविद लीलाधर सारस्वत ने सभी बच्चों को भारतीय संस्कृति की जीवंत झांकियां प्रस्तुत करने पर आशीर्वाद प्रदान किया। प्रधानाचार्य प्रमोद सारस्वत ने बताया कि प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय रहने वाले बालक बालिकाओं के अलावा भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
समाचार-गढ़, 7 अगस्त 2023। श्रीडूंगरगढ़ की सुमित शिक्षण संस्थान में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर बच्चों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई एवं कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ शाला प्रधानाध्यापक रामनिवास घायल एवं कार्यक्रम अध्यक्ष रामेश्वर नाथ सिद्ध ने भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर और केक काटकर भगवान को भोग लगाया। और इन्होंने बाल गोपाल की लिलाओं का बखान करते हुए बच्चों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया। छात्र छात्राओं ने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं पर आधारित गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इस दौरान फैंसी ड्रेस एवं मटकी फोड़ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। अंत में अभिभावक मुन्नीराम द्वारा कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चों एवं प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को पुरस्कृत किया। तथा शाला प्रधानाध्यापक ने आये हुए अभिभावकों एवं शाला स्टाफ का आभार व्यक्त किया।