समाचार-गढ़, 21 सितम्बर 2023, श्रीडूंगरगढ़। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक मधुसूदन मिस्त्री के बीकानेर आगमन पर मंगलवार को वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तुलसीराम चोरड़िया ने सर्किट हाउस में उनसे मुलाकात कर ज्ञापन सोपा तथा श्री डूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस टिकट के लिए दावेदारी जताई। इस दौरान उनके कई समर्थक साथ रहे। मिस्त्री को दिए गए ज्ञापन में लिखा है कि वे छात्र-जीवन से सन् 1970 से काँग्रेस पार्टी के सक्रिय व निष्ठावान कार्यकर्त्ता है। जिला N.S.U. I. का अध्यक्ष रह चुके है। जिला युवक कॉंग्रेस कमेटी का महामंत्री भी रह चुके है। जिला कॉंग्रेस कमेटी की कार्य समिति सदस्य व जिला कॉंग्रेस सेवा दल का पर्यवेक्षक रह चुके है। श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका का पार्षद, जनता पार्टी के शासन में स्व. इन्दिराजी की गिरफ्तारी पर इस कार्यवाही के विरोध में गिरफ्तारी दी। श्रीडूंगरगढ़ तहसील की आम जनता से व्यापक जन सम्पर्क है तथा जनता के हर दुःख-दर्द में भागीदार बनकर हर समस्या का समाधान करवाया है। काँग्रेस पार्टी द्वारा समय-समय पर दिए गए निर्देशों की पालना कर संगठन को मजबूत बनाया है। कस्बे की अनेक सामाजिक संस्थाओं में पदाधिकारी रह कर आम जनता की सेवा जारी है।
सुबह खाली पेट खा लें कच्चे लहसुन की एक कली, नसों में जमा सारा कोलेस्ट्रॉल हो जाएगा साफ!
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024। लहसुन, सदियों से अपनी औषधीय गुणों के लिए जाना जाता रहा है। यह छोटी सी कली कई बीमारियों के लिए रामबाण मानी जाती है। खासकर,…