समाचार-गढ़, 21 सितम्बर 2023। राजस्थान निर्वाचन आयोग और जिला निर्वाचन अधिकारी बीकानेर के निर्देशानुसार निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी श्रीडूंगरगढ़ द्वारा गठित एम डी वी टीम गुरुवार को श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आने वाली नोखा पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों मोरखाना ,सोवा और कुचोर के बनिया ग्राम की राउमावि बनिया, राउमावि मोरखाना, राउमावि सोवा में मतदाता जागरूकता टीम पहुँची और स्कूल स्टूडेंट्स के सम्मुख ईवीएम और वीवीपीएटी मशीनों का डेमोंस्ट्रेशन कार्यक्रम रखा गया जिसमें निर्वाचन शाखा श्रीडूंगरगढ़ से नौरत मल शर्मा ALMT, सहीराम भामू ALMT, किशोरी लाल मीणा आदि दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा ईवीएम मशीन वीवीपीएटी मशीन का डेमोंस्ट्रेशन किया गया। नौरत मल शर्मा ALMT ने बच्चों को निर्वाचन मतदान प्रक्रिया और ईवीएम से मतदान के बारे में बताया।सहीराम भामू ALMT ने ईवीएम और वीवीपीएटी मशीनों से डेमोंस्ट्रेशन करके बच्चों को जागरूक किया। किशोरी लाल मीणा ने मतदाता शपथ दिलवाई। स्कूल विद्यार्थियों ने रुचि और उत्साह के साथ कार्यक्रम में भागीदारी निभाई। मोरखाना स्कूल में प्रिंसीपल श्याम लाल छिम्पा ने निर्वाचन विभाग के आगामी नवाचारों के बारे में बताया।राउमावि सोवा में बी एल ओ उम्मेद कुमार नाई ने नए मतदाता रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी।
शुक्रवार 20 सितम्बर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया
पंचांगतिथि:तृतीया, 21:18 तकनक्षत्र:अश्विनी, 26:43 तकयोग:ध्रुव, 15:17 तकप्रथम करण:वणिजा, 10:57 तकद्वितिय करण:विष्टि, 21:18 तकवार:शुक्रवार अतिरिक्त जानकारीसूर्योदय:06:25सूर्यास्त:18:28चन्द्रोदय:20:03चन्द्रास्त:08:35शक सम्वत:1946 क्रोधीअमान्ता महीना:भाद्रपदपूर्णिमांत:आश्विनसूर्य राशि:कन्याचन्द्र राशि:मेषपक्ष:कृष्ण अशुभ मुहूर्तगुलिक काल:07:55 − 09:26यमगण्ड:15:27 − 16:58दूर मुहूर्तम्:21:38 − 21:4021:48…