गहनों के साथ महिला का अपहरण, पति ने मामला करवाया दर्ज
समाचार-गढ़, 23 सितम्बर 2023। शेरूणा थाने में इस्तगासे के जरिए पति ने एक व्यक्ति पर गहनों के साथ पत्नी का अपहरण कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है। परिवादी बिग्गाबास रामसरा निवासी रामदयाल पुत्र मोहनराम मेघवाल ने गांव कुनपालसर निवासी छोटूराम पुत्र बन्नाराम नायक के खिलाफ आरोप लगाया है। परिवादी ने बताया कि वह 20 दिन पहले पत्नी को मिलवाने ससुराल गया तो अपनी मां के गहने पत्नी पहनने के लिए साथ ले गई। उसके ससुर ने राखी के बाद पत्नी को भेजने की बात कही। ससुराल की ढाणी का खेत पड़ौसी आरोपी 25 अगस्त को गहनों के साथ उसकी पत्नी को ले गया। 26 को ससुर ने पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। आरोपी ने उसकी पत्नी को छुपा रखा है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में भव्य श्री मद्भागवत कथा, प्राण प्रतिष्ठा और जागरण महोत्सव का होगा आयोजन
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ के मिंगसरिया रोड स्थित बाल गोपाल गौशाला समिति में 15 जनवरी 2025 को विशाल जागरण और प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस…