गाजे बाजे के साथ रवाना हुआ बिग्गा से सालासर पैदल यात्री संघ, सातलेरा में सुंदरकांड के पाठ आज
समाचार-गढ़ श्रीडूंगरगढ़ 23 सितंबर 2023,(गौरीशंकर तावनिया, सातलेरा)
पैदल यात्री संघों की हर तरफ धूम मची हुई है। आज श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव बिग्गा से सालासर युवा मित्र मंडल पैदल यात्री संघ गाजे बाजे के साथ बड़ी धूमधाम के साथ रवाना हुआ। संघ हनुमान जी महाराज के मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कर रवाना हुआ। संघ के संचालक सीताराम जाखड़ ने बताया कि संघ में करीब चालीस पैदल यात्री रवाना हुए हैं। दूसरी ओर सालासर पैदल यात्री संघ सातलेरा की ओर से आज हनुमान जी महाराज के मंदिर में सुन्दरकाण्ड के पाठ का आयोजन रखा गया। जिसमें पैदल यात्रियों सहित ग्रामीण भी शामिल होंगे। इस गांव से दो संघ 25 सितंबर को सालासर के लिए रवाना होंगे।