समाचार-गढ़, 30 सितम्बर 2023। सीएम अशोक गहलोत के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। उनके सामने किसी प्रकार का कोई विरोध नहीं हो, इस हेतु पुलिस प्रशासन ने अपनी और से पूरी तैयारी कर ली है। दरअसल, सीएम अशोक गहलोत एमएम ग्राउंड में व्यापारियों व उद्यमियों से संवाद करेंगे। उनके यहां पहुंचने या निकलते वक्त उनके सामने विपक्ष की ओर से किसी प्रकार का विरोध नहीं हो, इसके लिए पुलिस ने उन लोगों पर निगरानी रखनी शुरू कर दी है, जो विरोध कर सकते है। क्योंकि 2022 में जब मुख्यमंत्री बीकानेर दौरे पर आए थे, जब भाजयुमो शहर अध्यक्ष वेद व्यास के नेतृत्व में सीएम को काले झंडे दिखाए थे। जिसके बाद पुलिस ने वेद व्यास सहित कई भाजयुमो के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया। वही सीन इस बार नहीं हो, इसके लिए पुलिस पहले से ही अलर्ट हो गई है और जहां-जहां वेद व्यास जा रहे हैं उनके पीछे-पीछे पुलिसकर्मी पहुंच रहे हैं। व्यास ने बताया कि सुबह जब वे उठे तो पुलिस उनके घर बाहर खड़ी थी। जब कारण पूछा तो कोई जवाब नहीं दिया। व्यास ने बताया कि वे जहां-जहां जा रहे हैं, उनके पीछे- पीछे पुलिसकर्मी पहुंच रहे है। व्यास ने कहा कि इस माहौल से लग रहा है कि वापस अंग्रेज जमान गया है और कहीं ना कहीं विपक्ष की का प्रयास हो रहा है। व्यास ने कहा कि सुबह से पीछे पुलिस लगी हुई है और भाजयुमो कार्यकर्ताओं को फोन कर डराया धमकाया जा रहा है कि अगर उन्होंने किसी प्रकार की घटना को अंजाम दिया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शिक्षा मंत्री का शीतकालीन अवकाश को लेकर बयान, 25 दिसंबर से होगा अवकाश
समाचार गढ़। प्रदेश में सर्दी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है। इसी बीच शीतकालीन अवकाश को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शीतकालीन अवकाश…