समाचार-गढ़ 12 अक्टूबर 2023 राउमावि गाँव मणकरासर के संयोजन में आयोजित हुई 67 वीं जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता बालिका वर्ग 19 वर्ष स्कूली कबड्डी प्रतियोगिता में राउमावि सातलेरा की बालिका 19 वर्ष वर्ग की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 49 टीमों के बीच अपने प्रथम तीन मुकाबले जीतकर क्वार्टर-फाइनल तक का सफर तय किया था।विद्यालय के वरिष्ठतम व्याख्याता नौरत मल शर्मा ने बताया कि बड़े ही गौरव का विषय है कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर टीम राउमावि सातलेरा की कक्षा 12 में अध्ययनरत बेस्ट रेडर खिलाड़ी सरिता भुंवाल सुपुत्री श्री गोपीराम भुंवाल सुपौत्री श्री पन्नाराम जी भुंवाल का राज्यस्तरीय स्टेट लेवल प्रतियोगिता के लिए बीकानेर जिले की टीम में चयन हुआ है।गाँव की बेटी सरिता भुंवाल आज बीकानेर जिले की टीम के साथ बासंबाङा के लिए रवाना हुई।शाला के कार्यवाहक प्रिंसिपल मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता कल 13 अक्टूबर से जिला बांसवाड़ा में होगी।पीटीआई पुष्पा, सुरेश हर्षवाल, अमरचंद जाखड़, नुजल काजी, वन्दना, अनुराधा, सुमम और किशन गोपाल सहित समस्त शाला परिवार की ओर से बेटी सरिता भुंवाल और उनके परिवार को हार्दिक बधाइयाँ,शुभकामनाएं प्रेषित की गई।सरपंच श्रीमती रामप्यारी देवी जाखड़ सहित समस्त ग्रामवासियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए गाँव की लाडली बेटी सरिता भुंवाल के स्टेट लेवल में बेस्ट प्रदर्शन के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी और आशीर्वाद प्रदान किया।💐💐👍👍
नेहरू पार्क में आयोजित भागवत कथा का विश्राम, भागवत समझावै- गृहस्थ में कियां रैवणो चाइजै- संत शिवेन्द्रजी
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास में स्व. श्री मोहनलाल सोनी (माहेश्वरी) के संतति द्वारा नेहरूपार्क में आयोज्य श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम समारोह- पूर्वक हुआ। भागवतजी को गाजे –…