समाचार-गढ़, 12 अक्टूबर 2023। युवा कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष हरिराम बाना की अगुवाई में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में चलाए जा रहे हर घर राहत अभियान के तहत युवा व्यक्तिगत श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के बाज़ार में संपर्क कर रहे हैं। युवा टीम के सदस्य बॉम्बे मॉल, सब्जी मंडी और मुख्य बाजार में दुकानों पर जाकर केंद्र सरकार की गलत नीतियों के बारे में बताया और उससे हुए नुकसान के बारे में जानकारी दी और कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों से कुठारागत हुआ है। युवाओं ने राजस्थान में कांग्रेस सरकार को फिर से दोहराने की बात कही।
विद्युत विभाग की लापरवाही, करंट से दो जानवरों की मौत, बड़ी दुर्घटना टली
समाचार गढ़, 23 दिसंबर 2024। श्रीडूंगरगढ़ के मुख्य बाजार में विद्युत विभाग की लापरवाही ने फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। मैन बाजार स्थित गांधी पार्क के पास लगे…