समाचार-गढ़ 13 अक्टूबर 2023 श्रीडूंगरगढ़ । श्री डूंगरगढ़ कस्बे के लोकप्रिय व राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त योगा लवर्स के प्रदेश अध्यक्ष योगगुरू ओम कालवा जो योग के क्षेत्र में कस्बे व प्रदेश का नाम देश – विदेश में रोशन कर रहे हैं । सनातन संस्कृति योग चिकित्सा पद्धति के प्रति इनकी मेहनत, लगन और जज्बे जुनून को देखते हुए श्री डूंगरगढ़ टेलर्स एंड एंपोरियम के राजेन्द्र स्वामी की ओर से कालवा के बड़े योग कार्यक्रम में राजस्थानी पोशाक भेंट करते रहेगें ताकि ओम कालवा योग संस्कृति के साथ राजस्थानी संस्कृति को भी जीवित रखेंगे और प्रचार प्रसार करेंगे। ओम कालवा जो पीछले बीस सालों से कस्बे व प्रदेश में योग सेवा कर लाखों लोगों को स्वास्थ्य लाभ देने में आरोग्यवान साबित हुए हैं। ओम कालवा देश के नामी योग संगठनों में बड़े पदों पर निस्वार्थ भाव से सेवा कर चुके और निरंतर कर रहे हैं। कालवा की पहचान ओम कालवा निरोगी जीवन के रूप में देखी जा सकती है। ओर इनका नाम भी योगगुरू ओम कालवा राजस्थान के नाम से ही प्रसिद्ध है। वर्तमान में कालवा राष्ट्रीय योग क्रांति अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी के पद पर कार्य कर रहे हैं देश के डिग्री डिप्लोमा कोर्स प्राप्त योगी भाई बहनों के रोजगार हेतू। तेरापंथ भवन में आयोजित तीस दिवसीय निशुल्क योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में राजेन्द्र स्वामी ने योग साधकों के बीच राजस्थानी पोशाक भेंट करते हुए कालवा का स्वागत अभिनन्दन किया। इस दौरान कस्बे के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे और योग सेवा के प्रति कालवा की सेवा का अभिनन्दन किया। कालवा ने कहा पाशचात्य संस्कृति से हजारों गुना भारतीय प्राचीन संस्कृति है अगर हम सभी विधिवत अपनाते हैं तो केवल अपनी वेश भूषा बदलकर कई असाध्य रोगों से बच सकते हैं जैसे गैस, जकड़न, तनाव, स्किन रोग, ब्लड सप्लाई संबंधी बहुत सारे रोगों से बचा जा सकता है। इसलिए अब आगे सभी योग कार्यक्रमों में राजस्थानी संस्कृति की याद दिलाते हुए राजस्थानी पोशाक पहनने का संकल्प लिया। ओर ओम कालवा व सहयोगी योग शिक्षक नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने स्वामी का आभार व्यक्त किया।
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य मंगलवार को आएंगी बीकानेर
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024 बीकानेर, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती डॉ. अर्चना मजूमदार मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट से प्रस्थान कर सायं 4:30 बजे बीकानेर पहुंचेंगी।श्रीमती डॉ अर्चना मजूमदार…