समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के एजी मिशन इंटरनेशनल स्कूल में दीपक सजाओ व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में रंगोली सजाकर पर्यावरण संरक्षण व वोट फॉर यूनिटी का संदेश दिया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. रजनीश कौशिक ने दीपोत्सव के बारे में जानकारी दी। हेमलता मोहता ने धनतेरस, छोटी दीपावली, बड़ी दीपावली, अन्नकूट व भाई दूज के बारे में जानकारी दी। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर डिम्पी धनवानी व अक्शा बानो, द्वितीय स्थान पर सिया व सिमरन, तृतीय स्थान पर दीक्षा सिखवाल, हार्दिक कौशिक व मनशिका बाहेती रही। रंगोली प्रतियोगिता में पूजा राजोतिया, जानवी कौशिक, यशवी गोथारिया एंड ग्रुप मर्यादा एंड ग्रुप, असावी एंड ग्रुप, चिरायु एंड ग्रुप, दिव्यांशी एंड ग्रुप व निधि एंड जारा विजेता रहे।
श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में परीक्षा में डमी छात्रा पकड़ी गई, पुलिस ने दर्ज किया मामला
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में आज वर्धमान खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा आयोजित कंप्यूटर परीक्षा में डमी परीक्षार्थी के तौर पर एक युवती को परीक्षा देते हुए पकड़ा…