समाचार गढ़।, श्रीडूंगरगढ़ । शहर के लोगों द्वारा विधायक सेवा केन्द्र पर आई सफाई समस्याओं के समाधान को लेकर कर्मचारियों के साथ कई वार्डों में निरीक्षण किया तथा इसी के साथ कालू रोड़ पर स्थित पानी निकासी के जोहड़ और शहर के कई स्थानों का निरीक्षण करके सुधार हेतु संबंधित कर्मचारियों को तुरन्त समाधान करने का कहा। निरक्षण करने पहुंचे विधायक के पुत्र शिव सारस्वत,चेयरमैन मानमल शर्मा,पार्षद सत्यनारायण नाई, जगदीश गुर्जर,रजत आसोपा,गोपाल प्रजापत,लोकेश गौड़,भागीरथ सुथार,पृथ्वीराज राजपुरोहित सहित पालिका कर्मचारीगण भी मौजूद रहे।












