समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के नगर पालिका क्षेत्र में पिछले काफी समय से हॉस्पिटल रोड एसबीआई बैंक, पोस्ट ऑफिस, बालिका विद्यालय के पास नालों का पानी ओवरफ्लो हो जाने के कारण सफाई व्यवस्था चारमुराई हुई थी और इसके लिए बाजार के नागरिक लगातार इस समस्या से परेशान होकर पालिका में शिकायत कर रहे थे। इसके बाद पालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा व विधायक पुत्र शिव सारस्वत एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं और सिर्फ मुख्य बाजार ही नहीं अपितु जहां-जहां इस तरह की समस्या सामने आ रही है उसे दुरुस्त करवाने का प्रयास किया जा रहा है। बार-बार गंदे पानी के ओवर फ्लो हो जाने से नागरिक परेशान थे और इसी परेशानी को देखते हुए लगातार पालिका सफाई कर्मियों द्वारा मशीनों से नालो व चैंबरों की सफाई की जा रही है। आज शाम पालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा सरकारी हॉस्पिटल की रोड पर बने चैंबरों का निरीक्षण करते नजर आए। उनके साथ में पार्षद पवन उपाध्याय ASI कमल चावरिया व पालिका के सफाई कर्मी भी मौजूद रहे। पालिका अध्यक्ष शर्मा ने बाजार के दुकानदारों से अपील की है कि अपनी दुकान का कचरा, पॉलिथीन नालियों में ना फेंके, क्योंकि पॉलिथीन की वजह से नाले जाम हो जाते हैं और फिर गंदा पानी सड़कों पर फैल जाता है। बाजार के दुकानदार अपनी जिम्मेदारी समझे और नालों व सड़कों पर कचरा नहीं फेंके। वहीं सब्जी मंडी के दुकानदारों से भी अपील की है कि वह कचरा सड़कों पर ना फेंके कचरे को कचरा पात्र में ही डालें।
सुबह खाली पेट खा लें कच्चे लहसुन की एक कली, नसों में जमा सारा कोलेस्ट्रॉल हो जाएगा साफ!
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024। लहसुन, सदियों से अपनी औषधीय गुणों के लिए जाना जाता रहा है। यह छोटी सी कली कई बीमारियों के लिए रामबाण मानी जाती है। खासकर,…