समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। एक नाबालिग बेटी को भगाकर ले जाने और घर से सामान चोरी करने का आरोप लगाते हुए पिता ने एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ित पिता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि गुरुवार शाम 6.30 बजे वह गांव आया हुआ था और ढाणी में उसकी बीमार पत्नी व बच्चे थे। रात करीब 8.30 बजे उसके भाई ने उसे बताया कि खेत की तरफ जा रहा था तो गांव का एक युवक उसकी 14 वर्षीय बेटी को मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले जा रहा था। बालिका के चाचा ने उसे रोका तो युवक रुका नहीं और मोटरसाइकिल भगाकर ले गया। पीड़ित ढाणी पहुंचा तो पता चला उसकी पुत्री ढाणी में नहीं है और पत्नी की साढ़े तीन तोला की आड, चार हजार रुपए नकदी और उसका मोबाइल भी गायब है। पीड़ित ने बताया कि आरोपी उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया और वह रात को ही गांव के कुछ मौजिज लोगों को साथ लेकर आरोपी युवक के घर गया। तो आरोपी की मां व उसका बड़ा भाई झगड़ने लगे और गाली गलौच करने लगे। उन्होंने कार्रवाई करने पर झूठे मुकदमे में फंसा देने की धमकी भी दी। पीड़ित की परिवाद पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अंतराष्ट्रीय ऊंट उत्सव 10 से, जिला कलेक्टर ने किया पोस्टर का विमोचन
समाचारगढ़ बीकानेर, 23 दिसंबर 2024। अंतराष्ट्रीय ऊंट उत्सव 10 से 12 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने सोमवार को इसके पोस्टर का विमोचन किया और…