समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कैबिनेट मंत्री बनने के बाद प्रथम बार बीकानेर जिले में आ रहे लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा रविवार को दोपहर 1बजे श्रीडूंगरगढ़ तहसील और बीकानेर जिले की सीमा कितासर में प्रवेश करेंगे। उसके बाद 1:15बजे गांव बिग्गा में जाने के बाद श्रीडूंगरगढ़ के भाजपा कार्यालय में 2बजे पहुंचेंगे। यहाँ विधायक ताराचन्द सारस्वत के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। उसके बाद 3बजे लखासर, 3:15बजे झंझेऊ और उसके बाद 3:30बजे सेरुणा पहुंचेंगे। इसके बाद बीकानेर में कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा। श्रीडूंगरगढ़ में अपने 1घण्टे के स्वागत कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को कैबिनेट मंत्री द्वारा संबोधित किया जाएगा।
नेहरू पार्क में कृष्ण-रुक्मिणी विवाह, भक्ति, वैराग्य और उल्लास से सराबोर हुआ श्रीडूंगरगढ़
समाचार गढ़, 21 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास के सोनी (माहेश्वरी) परिवार द्वारा नेहरू पार्क में आयोजित भागवत सप्ताह के छठे दिन श्रीकृष्ण एवं रुकमणि का विवाहोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया…