समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। राजकीय महाविद्यालय मोमासर में चल रही खेलकूद प्रतियोगिता सप्ताह के पांचवें दिन छात्र और छात्राओं की बैडमिंटन, कट्टा दौड़, कैरम बोर्ड, म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। कट्टा दौड़ छात्रा वर्ग में अंकिता सुथार प्रथम स्थान पर, ललिता खटीक द्वितीय स्थान पर और पूजा शर्मा तृतीय स्थान पर रही। छात्र वर्ग कट्टा दौड़ में अमित साहू प्रथम स्थान पर, राकेश गोदारा द्वितीय स्थान पर, देवीलाल गोदारा तृतीय स्थान पर रहे।बैडमिंटन छात्रा वर्ग में रुक्मणी सहारण प्रथम स्थान पर और माया सिद्ध और जयश्री सुथार क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान पर रही। कैरम बोर्ड छात्रा वर्ग में पूजा शर्मा प्रथम स्थान अंकिता सुथार और सुमित्रा द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं छात्र वर्ग कैरम बोर्ड में कार्तिक नाई ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान पर मनीष गोदारा और तृतीय स्थान पर दो छात्र सुमित शर्मा और हरिओम प्रजापत रहे। इस मौके पर सहायक प्रोफेसर पवन कुमार, डॉक्टर कुलदीप स्यौराण, डॉक्टर तृप्ति जैसनसरिया, मुकेश कुमार स्वामी, कौशल्या और रीनी शर्मा ने निर्णायक की भूमिका अदा की।
करणी हेरिटेज के पास बाइक स्लिप, महिला घायल
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। करणी हेरिटेज के पास बाइक स्लिप होने से एक महिला चोटिल हो गई। बाइक पर युवक और महिला सवार थे।इस हादसे में परसनेउ निवासी…