
विधायक ताराचंद सारस्वत के प्रयास लाए रंग, इस गांव के किसानों को बिजली की समस्या से मिलेगी राहत
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। गुसाईंसर गांव में 5kv ट्रांसफार्मर के लिए विधायक ताराचंद सारस्वत ने बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर ट्रांसफार्मर तुरंत पहुंचाने के लिए निर्देशित किया। किसानों को बिजली संबंधित आ रही समस्या से निजात दिलवाने के लिए विधायक ने बिजली अधिकारियों से वार्ता की ओर तुरंत 5kv ट्रांफामर पहुंचाने को कहा जिससे लोडेरा, डेलवा के कुओं और गुसाईंसर गांव में बिजली की वोल्टेज की आवश्यकता की पूर्ति हो सके और किसानों को बिजली से होने वाले वोल्टेज समस्या से निजात मिल सके।
इस ट्रांसफार्मर के लगने से लोडेरा, डेलवा के लगभग 150 से अधिक कृषि कुएं एवं गुंसाईसर बड़ा , डेलवा गांव में अच्छी वोल्टेज सप्लाई मिलेगी।
गुसाईंसर में 5kv ट्रांसफार्मर आने से लोढेरा, डेलवा ओर गुसाईंसर के ग्रामवासियों ने फोन कर विधायक का आभार व्यक्त किया।