विधायक ताराचंद सारस्वत के प्रयास लाए रंग, इस गांव के किसानों को बिजली की समस्या से मिलेगी राहत
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। गुसाईंसर गांव में 5kv ट्रांसफार्मर के लिए विधायक ताराचंद सारस्वत ने बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर ट्रांसफार्मर तुरंत पहुंचाने के लिए निर्देशित किया। किसानों को बिजली संबंधित आ रही समस्या से निजात दिलवाने के लिए विधायक ने बिजली अधिकारियों से वार्ता की ओर तुरंत 5kv ट्रांफामर पहुंचाने को कहा जिससे लोडेरा, डेलवा के कुओं और गुसाईंसर गांव में बिजली की वोल्टेज की आवश्यकता की पूर्ति हो सके और किसानों को बिजली से होने वाले वोल्टेज समस्या से निजात मिल सके।
इस ट्रांसफार्मर के लगने से लोडेरा, डेलवा के लगभग 150 से अधिक कृषि कुएं एवं गुंसाईसर बड़ा , डेलवा गांव में अच्छी वोल्टेज सप्लाई मिलेगी।
गुसाईंसर में 5kv ट्रांसफार्मर आने से लोढेरा, डेलवा ओर गुसाईंसर के ग्रामवासियों ने फोन कर विधायक का आभार व्यक्त किया।
शनिवार 5 अक्टूबर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया
पंचांगतिथि:तृतीया, 31:49 तकनक्षत्र:स्वाति, 21:25 तकयोग:विष्कंभ, 30:06 तकप्रथम करण:तैतिल, 18:40 तकद्वितिय करण:गारा, 31:49 तकवार:शनिवार अतिरिक्त जानकारीसूर्योदय:06:32सूर्यास्त:18:11चन्द्रोदय:08:31चन्द्रास्त:19:31शक सम्वत:1946 क्रोधीअमान्ता महीना:आश्विनपूर्णिमांत:आश्विनसूर्य राशि:कन्याचन्द्र राशि:तुलापक्ष:शुक्ल अशुभ मुहूर्तगुलिक काल:06:32 − 08:00यमगण्ड:13:49 − 15:16दूर मुहूर्तम्:12:32 − 12:3412:34…