समाचार गढ़। महापुरुष समारोह समिति श्रीडूंगरगढ़ द्वारा लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन दिनांक 27 फरवरी से 1 मार्च 2024तक किया जा रहा है समिति के अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि लंबे अंतराल के बाद मोतियाबिंद रोगियों की बढ़ी हुई संख्या को ध्यान में रखते हुए उनके हितार्थ उक्त शिविर के आयोजन की महत्ती आवश्यकता थी समिति की गत बैठक में इस विषय पर किए जा रहे प्रयासों को द्रुत गति देते हुए प्राथमिकता से इस आयोजन का निर्णय लिया गया। शिविर प्रभारी विजयराज सेवग के कथनानुसार उक्त लेंस प्रत्यारोपण शिविर स्व श्रीमती कांता देवी डाकलिया धर्मपत्नी सोहनलाल डाकलिया की पुण्य स्मृति में रामलाल नेमचंद डाकलिया परिवार आडसर बास के आर्थिक सौजन्य से लगाया जा रहा है । मंत्री सुशील कुमार सेरड़िया ने कहा कि यह शिविर राजकीय बेगराज सोमानी नेत्र चिकित्सालय, आडसर बास में आयोजित होगा। शिविर सह प्रभारी संजय कुमार करवा ने बताया कि दिनांक 27 फरवरी मंगलवार को सुबह 9 बजे से दोपहर तीन बजे तक रोगियों की जांच और भर्ती की जाएगी। 28 फरवरी को ऑपरेशन किए जाएंगे। समिति के ललित कुमार बाहेती ने जानकारी दी कि इस शिविर में जिला अंधता निवारण समिति बीकानेर और राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी, श्रीडूंगरगढ़ सहयोगी संस्थाएं होगी। समिति के तुलसीराम चोरड़िया, सुरेश भादानी आदि सदस्य शिविर के सफल आयोजन हेतु प्रचार प्रसार, जनसंपर्क विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र हेतु प्रयासरत हो गए है। ऑपरेशन पी बी एम अस्पताल बीकानेर के तथा स्थानीय वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम के द्वारा किए जाएंगे।
श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में परीक्षा में डमी छात्रा पकड़ी गई, पुलिस ने दर्ज किया मामला
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में आज वर्धमान खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा आयोजित कंप्यूटर परीक्षा में डमी परीक्षार्थी के तौर पर एक युवती को परीक्षा देते हुए पकड़ा…