
समाचार गढ़। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को बीकानेर आएंगे। यहां संभाग के भाजपा पदाधिकारियों से आगमी लोकसभ चुनाव को लेकर रायशुमारी करेंगे। गृह मंत्री के दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन भी पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ गया है। अमित शाह बीकानेर में करीब सवा घंटे रहने के बाद दोपहर सवा एक बजे उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। उदयपुर में संगठन की चुनाव संबंधी बैठक में शामिल होने के बाद शाम को जयपुर जाएंगे। एक ही दिन में गृहमंत्री बीकानेर, उदयपुर और जयपुर में भाजपा पदाधिकारियों को जीत का चुनावी मंत्र देंगे। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने नाल एयरपोर्ट और रानी बाजार में पार्क पैराडाइज पहुंचकर शाह के दौरे की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं की समीक्षा की। दिल्ली से आई सुरक्षा टीम के अधिकारियों ने भी व्यवस्थाओं को देखा।
अमित शाह के दौरे को देखते हुए केंद्रीय कानून मंत्री राम मेघवाल सोमवार को शाम 6.30 बीकानेर पहुंचेंगे। वे यहां स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होगा तथा रात्रि विश्राम बीकानेर में करेंगे।
मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के दौरान भाजपा की बैठक में शामिल होंगे। दोपहर । बजे सड़क मार्ग से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।