बदले मौसम से बरसात के साथ गिरे ओले फसलों को हुआ नुकसान
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। सोमवार को मौसम ने करवट बदली और कई गांवो में हल्की बारिश हुई। बरसात के साथ कई गांवो में ओला वृष्टि की सूचना मिली है। श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव शीतलनगर, कितासर, रीड़ी सहित कई गांवो में तेज आंधी से फसलों को नुकसान की सूचना मिल रही है।तेज हवा के साथ बरसात हुई। बरसात के साथ ओले गिरे तथा कई पेड़, बिजली के पोल भी धराशाई होने की जानकारी सामने आ रही है।ओला वृष्टि होने से खेतो में पकाव पर खड़ी फसलों को नुकसान होने से किसान वर्ग मायूस नजर आ रहा है।श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के कई गांवो में हल्की से लेकर चार पांच अंगुल तक बरसात हुई है।बरसात के साथ हुई ओला वृष्टि तथा अंधड़ से फसलों को हुए नुकसान के सर्वे के लिए तहसीलदार ने संबंधित क्षेत्र के पटवारी को मौके पर भेजने के निर्देश दिए हैं।