धधकते अंगारों पर अग्नि नृत्य ने मन मोहा, भक्ति रस से सरोबार हुई बिग्गा रोही, 22 को होगी मूर्ति स्थापना
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़ 20 फरवरी 2024। श्रीडूंगरगढ़ के गौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी महाराज के शौर्यपीठ धड़ देवली धाम पर लगातार धार्मिक आयोजन के चलते बिग्गा रोही भक्ति रस में हिलोरे ले रही है। यहां 22 फरवरी को होने वाली मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर वीर बिग्गाजी महाराज के धड़ देवली धाम में सोमवार रात्रि को सिद्ध सांप्रदाय के गुरु जसनाथ जी महाराज के जम्मे का भव्य आयोजन हुआ। जिसमें सिद्ध समाज के कलाकारों ने धधकते अंगारों पर अग्नि नृत्य कर श्रद्धालुओं को अचंभित कर दिया। कलाकारों द्वारा धधकते अंगारों पर नृत्य तथा जलते हुए अंगारों को मुंह में लेकर आग उगलने वाली प्रस्तुति ने भाव विभोर कर दिया।गुरु जसनाथ के भक्तों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति एवं अग्नि नृत्य कर राजस्थान की सतरंगी आस्था को साकार कर दिया।अग्नि नृत्य के इस आयोजन में हजारों की तादाद में भक्तो का सैलाब उमड़ पड़ा। भक्तो ने गुरु जसनाथ जी महाराज के जयकारों से धड़ देवली धाम को गुंजायमान बना दिया। गुरु जसनाथ जी महाराज के जम्में के आयोजन में लिखमादेसर, रीड़ी, कतरियासर, सतासर सहित कई जगह के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी।
यहां होने वाली मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर लगातार पांच दिनों तक विभिन्न धार्मिक आयोजन होगे तथा बोलिया लगाई जाएगी। श्री वीर बिग्गाजी सेवा संस्थान के भीम जाखड़ ने बताया कि यहां करोड़ों की लागत से निर्मित मंदिर में मूर्ति स्थापना, मुकुट, ध्वजा, पूजा थाली, चिमटा, चुनरी, गद्दी, प्रसाद, नगाड़ा, घंटी आदि की बोली लगाई जाएगी।वीर बिग्गाजी महाराज की अटूट भक्ति भाव से भक्त लाखो मे बोली लगा रहे हैं। यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए श्री वीर बिग्गाजी मानव सेवा संस्थान द्वारा भोजन, चाय, ठहरने, मेडिकल आदि की व्यवस्था नि:शुल्क की गई है । यहां आने वाले श्रद्धालुओं की व्यवस्था के लिए आसपास के गांव के ग्रामीणों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है। मूर्ति स्थापना महोत्सव को लेकर वीर बिग्गाजी महाराज के मंदिर की भव्य सजावट की गई है। मंदिर पुजारी मालाराम तावनिया द्वारा वीर बिग्गाजी महाराज की अखंड ज्योत प्रज्वलित की जा रही है।