समाचार गढ़, बीकानेर। लोकसभा चुनाव को लेकर बीकानेर क्लस्टर की तीन लोकसभा सीटों पर फिर से भाजपा को काबिज करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीकानेर पहुंचे हैं जहां होटल पार्क पैराडाइज में बीकानेर चूरू और गंगानगर लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा कर रहे हैं। बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल सहित कई पूर्व मंत्री विधायक और सांसद भी बैठक में मौजूद है। दरअसल लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने मिशन 400 का लक्ष्य रखा है और इसको लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरने और माइक्रो लेवल पर चुनाव की तैयारी को लेकर पार्टी के बड़े नेता हर क्लस्टर पर जा रहे हैं क्योंकि भाजपा ने तीन लोकसभा सीटों का एक क्लस्टर बनाया है और राजस्थान में तीसरी बार 25 की 25 सीटों को जीतने के लिए भाजपा फोकस कर रही है और इसी व कर बीकानेर में अमित शाह का दौरा हुआ है। भंनिा जा रहा है कि पास पैराडाइज में चल रही इस बैठक में अमित शाह कार्यकर्ताओं को जीत जीत का मंत्र देंगे साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के किए गए कामों और योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए भी बताएंगे ताकि तीसरी बार केंद्र में भाजपा की सरकार बने।
बीकानेर से राजस्थान में शुरुआत करने वाले अमित शाह के बाद मंगलवार को ही उदयपुर में तीन लोकसभा सीटों को लेकर चर्चा करेंगे और उसके बाद जयपुर में भी तीन लोकसभा सीटों को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करेंगे एक दिन में अमित शाह प्रदेश की 9 सीटों पर जाकर चुनावी समीकरण को साधने का प्रयास करेंगे।
सीजन की पहली मावठ, इंद्रदेव का किसानों को तोहफा, फसलों में लौटी रौनक
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। (गौरीशंकर तावणियां, सातलेरां) श्रीडूंगरगढ़ अंचल में सीजन की पहली मावठ ने किसानों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है। देर रात हल्की बारिश का…