धड़ देवली धाम पहुंचे उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी, लिया व्यवस्थाओं का जायजा, मेला कमेटी ने किया स्वागत, मुस्तैदी के साथ जुटे पुलिस के जवान
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़ 21 फरवरी 2024। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी की पावन धरा शौर्य पीठ धड़ देवली पर आज राजस्थान पुलिस के डीआईजी सवाई सिंह गोदारा पहुंचे। वहीं श्रीडूंगरगढ़ उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी ने भी धड़ देवलीपहुंच कर धोक लगाई तथा ज्योत का दर्शन लाभ लेकर वीर बिग्गाजी महाराज से आशीर्वाद लिया। मंदिर पुजारी मालाराम तावनिया ने रक्षा सूत्र बांधकर आशीर्वाद दिया। डीआईजी गोदारा व चौधरी ने गुरुवार को होने वाली मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर व्यवस्था तैयारियो का जायजा भी लिया। इनका वीर बिग्गाजी मानव सेवा संस्थान द्वारा स्वागत किया। सभी ने वीर बिग्गाजी सेवा संस्थान द्वारा की गई शानदार व्यवस्था की सराहना करते हुए कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई की तथा व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए जवानों को पैनी नजर रखने के निर्देश दिए।
मुस्तैदी के साथ जुटे पुलिस के जवान – गुरुवार को गौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी महाराज के शौर्य पीठ धड़ देवली धाम में होने वाले मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को देखते हुए यहां हजारों की तादाद में वीर बिग्गा जी महाराज के भक्तों की भीड़ को देखते पुलिस के जवान भी मुस्तैद हो गए हैं। मूर्ति स्थापना महोत्सव में व्यवस्था बनाए रखने के लिए श्री डूंगरगढ़ पुलिस के जवानों के साथ एक बस में कई पुलिस के जवान बुधवार सुबह यहां पहुंचे। पुलिस जवानों ने व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुस्तैदी के साथ जुट गए हैं। भक्तों की भीड़ को देखते हुए तथा यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए हाईवे पर सातलेरा बस स्टैंड से वीर बिग्गाजी मंदिर जाने वाले रास्ते पर तथा बिग्गा में भी यातायात पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है।ताकि मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आने वाले किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी ना हो।
गुरुवार को होगी मूर्ति स्थापना – करोड़ों रूपयो की लागत से बने गौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी महाराज के शौर्य पीठ धड़ देवली धाम में गुरुवार को 12.15 बजे अभिजीत मुहूर्त में वैदिक मंत्रोचार के साथ मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी ।यहां पंडित कैलाश तावनिया के सानिध्य में 21 पंडितो द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ 18 फरवरी से लगातार धार्मिक आयोजन किया जा रहा। यहां 11 कुण्डी श्री विष्णु महा यज्ञ सहित अनेक धार्मिक अनुष्ठान हो रहे हैं। यहां मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को देखते हुए वीर बिग्गाजी महाराज के भक्तो का लगातार आना जारी है। मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में व्यवस्था बनाए रखने के लिए आसपास के गांवो के ग्रामीणों को भी अलग अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है।