5वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल
तिथि
विषय
15 अप्रैल अंग्रेजी
16 अप्रैल हिंदी
18 अप्रैल गणित
19 अप्रैल पर्यावरण अध्ययन
20 अप्रैल तृतीय भाषा
प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने पांचवीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल मंगलवार को घोषित कर दिया है। राज्य के स्कूलों में पढ़ने वाले 14.77 लाख छात्र-छात्राओं की पांचवीं बोर्ड की परीक्षा 15 अप्रैल से शुरू होगी। यह परीक्षा 20 अप्रैल तक चलेगी। छह दिन में पांच विषयों की परीक्षा होगी। परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को 17 अप्रैल को रामनवमी का अवकाश मिलेगा। 15 अप्रैल को पहले दिन अंग्रेजी विषय का प्रश्न पत्र होगा। परीक्षा एक पारी में सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगी। दृष्टिहीन, सूर्यमुखी तथा
मायोपिया, सेरिब्रल पाल्सी, पोलियो, लकवाग्रस्त, जन्मजात विकलांगता तथा मूक बधिर परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र हल करने के लिए एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
शनिवार 5 अक्टूबर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया
पंचांगतिथि:तृतीया, 31:49 तकनक्षत्र:स्वाति, 21:25 तकयोग:विष्कंभ, 30:06 तकप्रथम करण:तैतिल, 18:40 तकद्वितिय करण:गारा, 31:49 तकवार:शनिवार अतिरिक्त जानकारीसूर्योदय:06:32सूर्यास्त:18:11चन्द्रोदय:08:31चन्द्रास्त:19:31शक सम्वत:1946 क्रोधीअमान्ता महीना:आश्विनपूर्णिमांत:आश्विनसूर्य राशि:कन्याचन्द्र राशि:तुलापक्ष:शुक्ल अशुभ मुहूर्तगुलिक काल:06:32 − 08:00यमगण्ड:13:49 − 15:16दूर मुहूर्तम्:12:32 − 12:3412:34…