थानावर कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त, जिला मजिस्ट्रेट व जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि ने जारी किए आदेश
समाचार गढ़, बीकानेर, 23 मार्च 2024। होलिका दहन और धुलण्डी के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला मजिस्ट्रेट नम्रता वृष्णि ने विभिन्न थानावार कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।
इस संबंध में जारी आदेशानुसार अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) दुलीचन्द मीणा जिले के सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र के तथा अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) उम्मेद सिंह रत्नू बीकानेर शहर के प्रभारी मजिस्ट्रेट होंगे।
सहायक आयुक्त उपनिवेशन प्रथम सांवरमल रेगर को मुक्ताप्रसाद और बीछवाल, एसडीएम बीकानेर कविता गोदारा को सदर व जेएनवीसी, तहसीलदार बीकानेर रामेश्वर लाल गढ़वाल को नयाशहर, उप पंजीयक प्रथम ताराचन्द मीना को कोतवाली तथा नायब तहसीलदार बीकानेर भवानी शंकर रेगर को गंगाशहर तथा कोटगेट थाना क्षेत्र का कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
आदेशानुसार सभी उपखंड अधिकारी तथा तहसीलदार तथा नियुक्त किए गए कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।
नेहरू पार्क में आयोजित भागवत कथा का विश्राम, भागवत समझावै- गृहस्थ में कियां रैवणो चाइजै- संत शिवेन्द्रजी
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास में स्व. श्री मोहनलाल सोनी (माहेश्वरी) के संतति द्वारा नेहरूपार्क में आयोज्य श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम समारोह- पूर्वक हुआ। भागवतजी को गाजे –…