श्रीडूंगरगढ़ प्रशासन पहुंचा मोमासर, जागरूक मतदाता सशक्त लोकतन्त्र- उपखंड अधिकारी उमा मित्तल
समाचार गढ़, 23 मार्च 2024, श्रीडूंगरगढ़। निर्वाचन विभाग उपखण्ड कार्यालय श्रीडूंगरगढ़ द्वारा क्षेत्र के मोमासर गाँव में गींदड़ मैदान में होली महोत्सव के चंग प्रतियोगिता कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम रखा गया।जिसमें उपखण्ड अधिकारी उमा मित्तल ने उपस्थित लोगों को आगामी 19 अप्रैल 2024 को लोकसभा चुनाव के मतदान के पर्व में अधिकाधिक शामिल होकर मतदान करने की अपील की। साथ ही उपस्थित हजारों लोगों को मतदान शपथ दिलाई। स्वीप प्रभारी मनोज धायल बी डी ओ पंचायत समिति श्रीडूंगरगढ़ ने होली की परंपराओं को पुनर्जीवित करते हुए शानदार आयोजन करने के लिए मोमासर वासियों और सूरवी ट्रस्ट मोमासर को साधुवाद दिया। तहसीलदार राजवीर सिंह कड़वासरा ने सभी क्षेत्रवासियों को लोकतंत्र इस पावन पर्व में शामिल होकर अधिकाधिक मतदान करने का आह्वान किया। सूरवी ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी बेल्जियम में व्यवसायी मोमासरवासी के. एल. जैन पटावरी भामाशाह मोमासर व जुगराज संचेती उपसरपंच मोमासर कार्यक्रम में सहभागी रहे। उपखण्ड कार्यालय निर्वाचन शाखा प्रभारी भव्य कटारिया, मुकेश झरवाल, नौरत मल शर्मा विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर (ए एल एम टी),सुरेन्द्र सेवग, मदन मेहरा की कार्यक्रम में उपस्थिति रही।