शांतिभंग करते हुए चार जनों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने नशे में उत्पात मचाते हुए मारपीट पर उतारू हुए चार जनों को पुलिस ने शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर हवालात में पहुंचाया। एएसआई रविंद्र सिंह ने दल के साथ मौके पर पहुंचकर शुक्रवार रात करीब 8 बजे कार्रवाई करते हुए चार जनों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आड़सर बास निवासी अनिल कुमार, पंकज कुमार, गफूर चुनगर, तथा दंतोर निवासी सुरेंद्र कुमार को उत्पात मचाते हुए गिरफ्तार किया गया। चारों आरोपी शराब के नशे में आपस में झगड़ा कर रहे थे और मारपीट पर उतारू हो गए । पुलिस द्वारा समझाइश करने के बाद भी नहीं माने तो पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर हवालात में पहुंचा दिया।