समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ में बिग्गा बास के एक मकान में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने इस मकान से नकदी व जेवरात पर हाथ साफ किया है। मामले को लेकर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है। कमलादेवी पत्नी देवकरण रेगर ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि 22 मार्च की करीब रात डेढ़ बजे उसके घर चोर घुसे ओर संदूक सहित सोने की चेन, चांदी की पाइले व पीहर से प्राप्त 25 हजार रुपये नकदी ले गए मामले की जांच हेड कांस्टेबल बलबीर कर रहे हैं।










