समाचार गढ़, बीकानेर। लोक सभा आम चुनाव 2024 के तहत सूखा दिवस घोषित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि ने बताया कि बीकानेर लोकसभा संसदीय क्षेत्र में मतदान प्रथम चरण में 19 अप्रैल को होंगे। 17 अप्रैल शाम 6 बजे से 19 अप्रैल सायं 6 बजे तक बीकानेर लोक सभा संसदीय क्षेत्र में सूखा घोषित किया गया है । उन्होंने बताया कि आदेशानुसार जिन क्षेत्रों में मतदान होंगे उन क्षेत्रों के बाहर के सीमावर्ती 3 किलोमीटर परिधि क्षेत्रों में मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व से मतदान समाप्ति सायं 6 बजे तक सूखा घोषित किया गया है । साथ ही पुनर्मतदान की स्थिति में पुनर्मतदान की घोषणा से पुनर्मतदान की तिथि को संबंधित मतदान केंद्र के क्षेत्र में 6 बजे तक सूखा दिवस घोषित किया गया है।
मतगणना दिवस 4 जून को भी सूखा दिवस घोषित किया गया है।
नेहरू पार्क में आयोजित भागवत कथा का विश्राम, भागवत समझावै- गृहस्थ में कियां रैवणो चाइजै- संत शिवेन्द्रजी
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास में स्व. श्री मोहनलाल सोनी (माहेश्वरी) के संतति द्वारा नेहरूपार्क में आयोज्य श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम समारोह- पूर्वक हुआ। भागवतजी को गाजे –…