समाचार गढ़, बीकानेर। लोकसभा चुनाव को लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 7 अप्रेल को सुबह बीकानेर आएंगे, यहां से वह कोलायत जाएंगे जहां एक सभा को संबोधित करेंगे। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी कल बीकानेर में होंगे। जानकारी के अनुसार वह पांचू गांव में किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस दौरान पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा, बिहारीलाल बिश्नोई सहित अन्य नेता उपस्थित रहेंगे।
नेहरू पार्क में आयोजित भागवत कथा का विश्राम, भागवत समझावै- गृहस्थ में कियां रैवणो चाइजै- संत शिवेन्द्रजी
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास में स्व. श्री मोहनलाल सोनी (माहेश्वरी) के संतति द्वारा नेहरूपार्क में आयोज्य श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम समारोह- पूर्वक हुआ। भागवतजी को गाजे –…