सतरंगी सप्ताह बुधवार से, लोक कलाकार करेंगे शत-प्रतिशत मतदान की अपील
समाचार गढ़, बीकानेर, 9 अप्रैल। प्रत्येक मतदाता तक मतदान का संदेश पहुंचाने के उद्देश्य से 10 से 16 अप्रैल तक सतरंगी सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके तहत प्रतिदिन जिला मुख्यालय से लेकर ग्राम पंचायत तक विभिन्न कार्यक्रम होंगे। प्रत्येक कार्यक्रम की थीम, स्लोगन और लक्षित वर्ग निर्धारित की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नम्रता वृष्णि ने बताया कि पहले दिन 10 अप्रैल को सायं 6 बजे जूनागढ़ के सामने सूरसागर सेल्फी प्वाइंट के पास लोक नृत्यों के माध्यम से पीवीटीजी, टीजी, विमुक्त और घुमंतू वर्ग के मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। इस दौरान लोक कलाकार लोकगीतों व लोक नृत्यों की रंगारंग प्रस्तुतियां देंगे ।पहले दिन का थीम का रंग वायलेट और स्लोगन ‘हम भी नाचेंगे-गायेंगे, वोट डालकर आएंगे’ रहेगा। जिला स्तर पर पहले दिन होने वाले कार्यक्रम की जिम्मेदारी सचिव नगर विकास न्यास एवं पर्यटन विभाग के उपनिदेशक का सौंपी गई है। वहीं ब्लॉक स्तर पर विकास अधिकारी तथा पंचायत स्तर पर ग्राम विकास अधिकारी व आंगन बाड़ी कार्यकर्ता पहले दिन के कार्यक्रम के आयोजन को सुनिश्चित करेंगे ।
मध्यरात्रि के बाद गरज-चमक के साथ हल्की बारिश, रबी की फसलों को होगा बड़ा फायदा
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़, 27 दिसंबर 2024। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से श्रीडूंगरगढ़ अंचल में मौसम ने करवट ली है। मौसम विभाग ने पहले ही 26 दिसंबर से 28 दिसंबर तक…