समाचार गढ़, 29 अप्रैल, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के सरकारी विभागों में उपखंड अधिकारी लगातार औचक निरीक्षण कर रही है। इन विभागों में कमी पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही हैं तो वहीं जिन विभागों में व्यवस्था ठीक मिल रही है उनकी सराहना भी करती हुई नज़र आ रही है। आज सोमवार को उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने कृषि मंडी का औचक निरीक्षण किया। यहां फसलों की सरकारी खरीद का जायजा लिया। इस दौरान उपखंड अधिकारी मित्तल ने मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए उपज के सुरक्षित रख रखाव एवं अन्य संसाधनों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उपखंड अधिकारी ने काश्तकारों के बैठने के लिए छाया एवं पेयजल की उचित व्यवस्था के निर्देश दिए। वहां उपस्थित किसानों की समस्याओं को सुना तथा उचित कार्यवाही के निर्देश दिए।
नेहरू पार्क में आयोजित भागवत कथा का विश्राम, भागवत समझावै- गृहस्थ में कियां रैवणो चाइजै- संत शिवेन्द्रजी
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास में स्व. श्री मोहनलाल सोनी (माहेश्वरी) के संतति द्वारा नेहरूपार्क में आयोज्य श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम समारोह- पूर्वक हुआ। भागवतजी को गाजे –…