आखातीज के दिन मौसम ने खाया पलटा, आसमान से बरसी राहत की बूंदे, किसानों ने बताया अच्छे जमाने का संकेत
समाचार गढ़, 10 मई, श्रीडूंगरगढ़। आज आखातीज के दिन अचानक मौसम ने करवट लेते हुए आमजन के लिए आसमान से राहत की बूंदे बरसाई। पिछले तीन चार दिनों से गर्मी ने पसीने छुड़ा रखे थे जिसके चलते आमजन के साथ साथ जीव जंतु व्याकुल नजर आ रहे थे। आज सुबह से ही गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए थे दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट लेते हुए देखते देखते ही आसमान बादलों से घिर गया था तथा तेज हवाओं के बीच गर्जना शुरू हो गई।आज श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के कई गांवो में हल्की बरसात होने से गर्मी के तेवर ढीले पड़ गए हैं। दोपहर बाद श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के सातलेरा सहित कई गांवो में तेज हवाओं के साथ हल्की बरसात हुई। बरसात के बाद इन गांवो में मौसम सुहाना हो गया।किसानों ने आज आखातीज के दिन मौसम में बदलाव तथा कई जगह पर हुई हल्की बरसात को अच्छे जमाने का शुभ संकेत बताया है। किसानों ने बताया कि अगर आखातीज के दिन आसमान बादलों से ढका रहे और आसमान से बूंदे बरसे तो अच्छे जमाने का संकेत होता है। ऐसा ही आज आखातीज के दिन देखने को मिल रहा है।फिलहाल आसमान काले बादलों से अटा हुआ है तथा आसमान में तेज गर्जना के साथ हल्की बरसात का दौर जारी है।
दूसरी तरफ आज आखातीज को अबूझ सावा होने के कारण शादी ब्याव में मौसम ने खलल डाल दी है।मौसम के मिजाज को देखते हुए शादी ब्याह वाले घरों में भागदौड़ बढ़ गई है।