सामाचार गढ़, 18 मई, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के मुस्लिम समुदाय की ओर से डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसायटी का गठन किया गया। इस सोसायटी ने एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ किया गया। शुक्रवार दोपहर को जामा मस्जिद में आयोजित कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी उमा मित्तल, तहसीलदार चौधरी राजवीर कड़वासरा थानाधिकारी इंद्र कुमार सहित कस्बे के प्रबुद्धजनों ने एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ किया। एसडीएम मित्तल ने कहा कि रोगियों और मरीजों को एम्बुलेंस की सेवा मिलने से उसके प्राणों की रक्षा हो सकने में सहायता मिलेगी। थानाधिक्कारी इंद्र कुमार ने सोसायटी द्वारा है किए गए इस कार्य को कस्बे के हित में बताया।
करणी हेरिटेज के पास बाइक स्लिप, महिला घायल
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। करणी हेरिटेज के पास बाइक स्लिप होने से एक महिला चोटिल हो गई। बाइक पर युवक और महिला सवार थे।इस हादसे में परसनेउ निवासी…