समाचार गढ़, 20 मई, श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र के गाँव इंदपालसर बास हीरावतान के ग्रामीणों ने सराहनीय काम किया है। ग्रामीणों ने अपने ही गांव की बेटी का मायरा भरा है। समाजसेवी तोलाराम जाखड़ ने बताया कि गांव की बेटी के सहयोग के लिए सभी ग्रामीण आगे आए। अपने ही गांव की बेटी भंवरी देवी भाट का मायरा (भात) भरा। भंवरी देवी के पौत्री की शादी में एक जोड़ी पायल, कपड़े, बारात के खाने का सामान और 11 हजार रुपये नगदी, शादी का पूरा व्यय कर सहयोग किया। इस अवसर पर गाँव के ग्रामीण, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के सभी स्टाफ का भी सहयोग रहा।
श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में परीक्षा में डमी छात्रा पकड़ी गई, पुलिस ने दर्ज किया मामला
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में आज वर्धमान खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा आयोजित कंप्यूटर परीक्षा में डमी परीक्षार्थी के तौर पर एक युवती को परीक्षा देते हुए पकड़ा…